Site icon Healthyfye Me Hindi

एडीएचडी (ADHD) और चिंता क्या इन दोनों चीजों का आपस में कुछ कनेक्शन है?

एडीएचडी (ADHD) और चिंता क्या इन दोनों चीजों का आपस में कुछ कनेक्शन है

इस ब्लॉग में हम जानेंगे “एडीएचडी (ADHD) और चिंता क्या इन दोनों चीजों का आपस में कुछ कनेक्शन है?

एडीएचडी (ध्यान एवं अतिसक्रियता विकार) और चिंता दोनों अलग-अलग चीजें हैं परंतु बहुत से लोग दोनों को एक मानते हैं। यह मान्यता गलत है क्योंकि एडीएचडी और चिंता दोनों बीमारियों के लक्षण और इलाज आपस में कोई संबंध नहीं रखते।

एडीएचडी (ADHD) जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है अटेंशन डिफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (Attention Deficit Hyperactive Disorder) यानी कि ध्यान की कमी और मन की चंचलता। इसके विपरीत चिंता एक अलग तरीके की बीमारी है।

इसमें लोगों को बहुत ज्यादा तनाव होने लगता है और वह इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानियां पैदा होने लगती हैं।

एडीएच एक ऐसी बीमारी है जो कि छोटे बच्चों को होती है खासतौर से उन बच्चों को जो स्कूल जाते हैं। आज हम चर्चा करेंगे कि ए॰डी॰एच॰डी॰ और चिंता में क्या अंतर है और यह दोनों क्या होती हैं? दोनों का आपस में कुछ संबंध है या नहीं? तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

एडीएचडी (ध्यान एवं अतिसक्रियता विकार) के बारे में कुछ जानकारी | ADHD ke baare mei kuch jaankari in hindi

ए॰डी॰एच॰डी॰ (ADHD) मानसिक विकार का एक समूह है जो व्यक्ति के व्यवहार को बुरी तरह प्रभावित करता है। इसको मानसिक विकार का एक समूह इसलिए कहा गया है क्योंकि इसमें कोई एक मानसिक समस्या नहीं होती है बल्कि इसमें कई तरह की मानसिक समस्याएं होती हैं। यह खासकर छोटे बच्चों को होता है।

वे बच्चे जो स्कूल जाते हैं वह अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। बड़े होने के साथ-साथ यह बीमारी खत्म होने लगती है परंतु कभी-कभी इसके कुछ लक्षण बड़े बच्चों में भी पाए जाते हैं जिसको एडल्ट एडीएचडी (Adult ADHD) कहा जाता है।

यदि इस बीमारी का सही समय पर इलाज नहीं कराया जाता तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। जब यह समस्या 6 महीने से अधिक बढ़ जाए तो बच्चे के माता-पिता को चाहिए कि वह किसी डॉक्टर से संपर्क करें। किसी साइकोलॉजिस्ट या साइकैटरिस्ट के पास जाकर समस्याओं को बताएं क्योंकि यह समस्या नजरअंदाज करने से इसका बच्चे के विकास पर तथा बड़े होने के बाद की अवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है।

अक्सर आपने स्कूल में देखा होगा कि शिक्षक बच्चों की शिकायत उनके माता-पिता से करते हैं परंतु माता-पिता ज्यादा ध्यान नहीं देते। वे उनकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं कि बच्चा अभी छोटा है और यह चंचलता करता ही रहता है परंतु यह दरअसल ध्यान देने योग्य बात हो सकती है।

इस कोरोना काल में जब माता-पिता के सामने यह स्तिथि अधिक पड़ी तब उन्हें एहसास होने लगा कि यह तो एक समस्या है।

एडीएचडी (ध्यान एवं अतिसक्रियता विकार) होने के लक्षण | ADHD ke symptoms in hindi

एडीएचडी होने से क्या होता है? | ADHD hone se kya hota hai in hindi?

एडीएचडी का सही इलाज कैसे करें? | ADHD ka sahi ilaaz kaise karein?

एडीएचडी की कुछ जांचें | ADHD ke kuch tests in hindi

यह भी पढ़ें –

चिंता (तनाव) से संबंधित कुछ बातें | Chinta (Tanav) se sambandhit kuch baatein in hindi

अब हम कुछ बातें चिंता से संबंधित करेंगे ताकि हमको पता चले कि ए॰डी॰एच॰डी॰ और चिंता में कितना अंतर है? चिंता यानी तनाव

जब किसी व्यक्ति पर उसके सामर्थ्य से ज्यादा मानसिक दबाव पड़ता है तो उसे चिंता होने लगती है। जब भी चिंता की अवधि बढ़ जाती है या ये कई महीने से अधिक हो जाए तो यह व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी को भी प्रभावित करने लगती है।

चिंता के कारण व्यक्ति के व्यवहार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। यह एक मानसिक बीमारी है। चिंता खासतौर से युवाओं को ज़्यादा होती है। यह मानसिक बीमारी बारह-तेरह साल के बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक को हो सकती है।

चिंता से पीड़ित लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं और डरते भी रहते हैं कि उनके साथ आगे क्या होगा। वे नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं इसलिए उनको बहुत ज्यादा बेचैनी और तनाव होने लगता है।

यह चिंता इतनी बढ़ जाती है कि लोग अपने रोजमर्रा के काम भी सही से नहीं कर पाते। इससे उनके व्यवहार में बहुत बदलाव देखने को मिलता है।

चिंता से पीड़ित लोग अपने आसपास के लोगों पर गुस्सा उतारते है। उन्हें हर समय चिड़चिड़ापन महसूस होता है। इस बीमारी के कारण उनके परिवार के लोगों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

चिंता से पीड़ित व्यक्ति कुछ विशेष लक्षण दर्शाता है। आइए जानते हैं चिंता के लक्षणों के बारे में।

चिंता ( तनाव) के लक्षण | Chinta (Tanav) ke symptoms in hindi

चिंता जो एक मानसिक बीमारी है उससे कैसे बचें? | Chinta jo ek mansik bimari hai uss se kaise bachein in hindi?

एडीएचडी और चिंता इन दोनों का आपस में कनेक्शन/सम्बंध | ADHD aur chinta inn dono ka aapas mei connection/sambandh in hindi

एडीएचडी और चिंता यह दोनों अलग-अलग बीमारियाँ हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि यह दोनों बीमारियां व्यक्ति को एक साथ हो सकती हैं। इस लेख में दोनों का इलाज और लक्षण भी बताए गए हैं।

हालांकि ए॰डी॰एच॰डी॰ के बारे में ये माना जाता है कि 12 साल के बाद यह बीमारी खत्म हो जाती है परंतु यह 20 साल तक भी रह सकती है। इसको बड़ों वाली एडीएचडी (Adult ADHD) कहा जाता है। यह नोरएपिनेफ्रीन (Norepinephrine) और डोपामिन (Dopamine) की कमी के कारण होता है।

कभी-कभी ए॰डी॰एच॰डी॰ की वजह व्यक्ति कोई ऐसा कार्य कर देता है जो चिंता का विषय बन सकता है।

इन दोनों मानसिक बीमारियों का एक साथ होना घातक हो सकता हैं। कई बार ऐसा होता है कि चिंता ए॰डी॰एच॰डी॰ पर हावी हो जाती है। दोनों का इलाज एक साथ होना एक बड़ी चुनौती बन जाती है क्योंकि ए॰डी॰एच॰डी॰ के लिए दी जाने वाली कुछ दवाएं चिंता के लक्षण को बढ़ा सकती हैं। हालांकि दोनों का इलाज वक्त पर ही कराना चाहिए क्योंकि अगर इनके इलाज में देरी हो गई तो यह आने वाली जिंदगी पर बुरा प्रभाव डालेंगे। इनसे बचने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें और उनके बताई हुई बातों को अपनाएं।

निष्कर्ष | Conclusion

इस लेख में ए॰डी॰एच॰डी॰ और चिंता के बारे में जानकारी दी गई है और उसके इलाज के बारे में भी बताया गया है।

 ए॰डी॰एच॰डी॰ और चिंता का आपस में संबंध भी बयान किया जा चुका है। अब हमें बस इस बात का ख्याल रखना है कि इन दोनों बीमारियों से बचें क्योंकि इन दोनों का हमारे दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे आने वाली जिंदगी में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

लेख से संबंधित सवालों और सुझावों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर आप हमसे शेयर भी कर सकते हैं।

Exit mobile version