Site icon Healthyfye Me Hindi

जाने खुद को मोटिवेटेड (प्रेरित) कैसे रखें और लाइफ में मोटिवेशन (प्रेरणा) क्यूँ जरुरी है?

जाने खुद को मोटिवेटेड (प्रेरित) कैसे रखें और लाइफ में मोटिवेशन (प्रेरणा) क्यूँ जरुरी है

इस ब्लॉग में जाने खुद को मोटिवेटेड (प्रेरित) कैसे रखें और लाइफ में मोटिवेशन (प्रेरणा) क्यूँ जरुरी है?

मोटिवेशन (प्रेरणा) क्यूँ जरुरी है?

आपको भी कभी-कभी ऐसा लगता होगा कि इस दुनिया में हर तरफ मायूसी और परेशानी है! लोग हमेशा चिंता (एंग्जायटी)अवसाद (डिप्रेशन) जैसी मानसिक बीमारियों से पीड़ित हैं! हर तरफ उलझनें और पीड़ा है!

वैसे तो इन हालातों में भिन्न भिन्न प्रकार की चीजें लोगों के काम करने के लिए बनाई जा रही हैं। टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अच्छे तरीके से हो रहा है ताकि लोग फायदा उठाएं लेकिन अभी भी कुछ कमी सी है! वो ये है कि समाज के लोगों को मायूसी और मानसिक पीड़ा से निकालने के लिए एक ऐसी सोच पैदा करने की जरूरत है जो उन्हें उदास और मायूसी के अंधेरों से निकालकर उम्मीद की रोशनी दिखाएं। ये कैसे कर सकते हैं? जवाब है मोटिवेट (प्रेरित) होकर! 

जी हाँ, किसी भी काम को करने के लिए मोटिवेशन (प्रेरणा) अनिवार्य है। बिना मोटिवेशन के व्यक्ति कोई भी काम आसानी से नहीं कर सकता। 

हम इंसान सुबह उठने से लेकर रात को आंख बंद करने तक ना जाने कितने विचार अपने मस्तिष्क में लाते हैं और वे पल भर में बदल भी जाते हैं। हमारी आंखें, कान, नाक, हमारा मुंह, हमारी मानसिकता, मस्तिष्क में विचार और हृदय में जितनी भी बातें होती हैं सब के सब व्यक्ति पर अपना असर दिखाती हैं। 

हम जो देखते हैं, जो सुनते हैं और जो बोलते हैं हमारी सोच का उस पर बहुत असर होता है। यहां तक कि जो कुछ हम सोचते हैं वह भी हमारे मस्तिष्क पर असर डालती हैं। ये सारी चीजें हमारे मूड को बदलने की ताकत रखती हैं। 

व्यक्ति चाहे जितना भी ताकतवर, शक्तिशाली या उसूलों का पाबंद और पक्का हो इन तमाम चीजों से असर पाए बिना नहीं रह सकता। वह चीजों से बहुत ज्यादा मुतासिर या प्रभावित होता है। इसीलिए इन तमाम चीजों पर नियंत्रण पाने के लिए व्यक्ति का मोटिवेट रहना बहुत जरूरी है। 

आज के इस उपदेश में हम मोटिवेशन (प्रेरणा) से संबंधित कुछ बातें करेंगे जिससे लोग मोटिवेट होकर अपनी जिंदगी को अच्छे तरीके से व्यतीत करें। तो आइए इसके बारे में चर्चा करते हैं और देखते हैं कि हम खुद को मोटिवेट (प्रेरित) कैसे रख सकते हैं। 

खुद को मोटिवेट (प्रेरित) कैसे रख सकते हैं?

यह भी पढ़ें –

  1. जाने छात्रों में आत्म विश्वास (Self confidence) कैसे बढ़ाएँ?
  2. मन को शांत करने के उपाय

और भी पढ़ें –

  1. एडीएचडी (ADHD) और चिंता क्या इन दोनों चीजों का आपस में कुछ कनेक्शन है?
  2. स्ट्रेस मैनेजमेंट (तनाव प्रबंधन) से आप क्या समझते हैं और इसको मैनेज करने के उपाय क्या हैं?

निष्कर्ष / Conclusion

कामयाब जिंदगी जीने के लिए कुछ काम करना जरूरी है और उसके लिए व्यक्ति को मेहनत करना बहुत ही अनिवार्य है। अपने सपनों पर काम करना, मुश्किल फैसले लेना, अपने डर को खत्म करना, यह सब काम उसी समय हो सकता है जब हम मोटिवेट रहें, और हमेशा ऊर्जा से भरा रहें। 

यदि हम मायूस हैं तो हम कोई भी काम नहीं कर सकते इसीलिए हमें हमेशा मोटिवेटेड रहना चाहिए।

एक बात का खास खयाल रखें कि जो लोग अपनी जिंदगी में उलझनों का शिकार हैं, जिन्हें यह मालूम नहीं कि उन्हें जिंदगी में किस तरह आगे बढ़ना है तो उन्हें किसी भी मोटिवेशन या हौसला अफजाई की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें जागरूकता की जरूरत है। उन्हें खुद को जागरुक करने और अपने इरादों में पक्के होने की जरूरत है। उन्हें जरूरत है तो इस बात की कि वे खुद को बदलें।

अगर आप अपनी साधा जिंदगी से खुश है तो यह अलग बात है परंतु यदि आप एक अच्छी जिंदगी व्यतीत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप उठ खड़े हों और फौरन उस पर काम शुरू कर दें। बिना मेहनत के व्यक्ति कामयाब नहीं हो सकता।

Author

  • Deepak is an engineering graduate with a passion for health and wellness. Leveraging his technical expertise, he write about topics like healthy living, nutritious food, self-care, mental well-being etc. With a focus on evidence-based practices, Deepak aims to inspire others to lead balanced and healthier lives through their writing.

    View all posts
Exit mobile version